Homeबिहारमवेशी हटाने कहा तो जान से मारने दी धमकी: जमुई में...

मवेशी हटाने कहा तो जान से मारने दी धमकी: जमुई में फरसा लेकर घर के सामने आ धमका दबंग, वीडियो वायरल; परिवार पहुंचा थाने – Jamui News


जमुई में मंगलवार को एक दबंग व्यक्ति की धमकी से एक परिवार दहशत में है। टाल सहरसा गांव में घर के सामने से मवेशी हटाने कहने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

मवेशी हटाने कहा तो फरसा लेकर दौड़ा दबंग

यह घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। टाल सहरसा गांव में मनोज कुमार ने एक व्यक्ति से घर के सामने से मवेशी हटाने को कहा। इस पर परवर्ती के कृष्णनंदन यादव नाम का व्यक्ति आक्रोशित हो गया। वह तेजधार फरसा लेकर उसके घर के बाहर आ धमका और मनोज कुमार को धमकी दिया कि जब वह घर से बाहर निकलेगा तो वह उसे काट डालेगा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में वह पीड़ित के घर के बाहर फरसे को धार देता दिख रहा है। इस घटना के बाद डर के मारे पूरा परिवार सोमवार की देर शाम से दूसरों के घर में छिपकर रह रहा है।

दहशत में परिवार, थाने में की शिकायत

पीड़ित मनोज कुमार ने सिकंदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version