मुजफ्फरपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट मिलना बंद है और यात्रियों को दलालों के चंगुल में फंसना पड़ रहा है। दलाल सामान्य टिकट के दाम से दोगुने से तीन गुने तक व
.
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 400 रुपए के स्लीपर क्लास टिकट के लिए दलाल 1000-1200 रुपए तक की मांग कर रहे हैं। वहीं एसी थ्री टियर के 900 रुपए वाले टिकट के लिए 1500-2000 रुपए वसूल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने इस मामले में रेल एसपी को लिखित शिकायत की है और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के लिए देशभर में 6000 ट्रेनें चलाने का वादा किया था, लेकिन मुजफ्फरपुर से सिर्फ सप्ताह में एक ट्रेन ही चल रही है। स्टेशन पर टिकट काउंटर से यात्रियों को यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि दो महीने से टिकट बुकिंग बंद है। जब दलालों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने टिकट से संबंधित कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।
यह स्थिति विशेष रूप से मध्यम वर्गीय श्रद्धालुओं के लिए चिंताजनक है, जो पुण्य स्नान के लिए महाकुंभ जाना चाहते हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।