Homeछत्तीसगढमहादेव सट्टा...भूपेश बघेल के OSD से 5 घंटे पूछताछ: भिलाई में...

महादेव सट्टा…भूपेश बघेल के OSD से 5 घंटे पूछताछ: भिलाई में आशीष वर्मा के घर पहुंची CBI; कहा- जमीन के दस्तावेज की कॉपी ले गए – Chhattisgarh News


आशीष वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे हैं।

महादेव सट्टा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित दुर्ग जिले में 14 ठिकानों पर छापेमारी के बाद CBI की टीम फिर से भिलाई-3 पहुंची। शनिवार को CBI ने भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर उनसे 5 घंटे पूछताछ की।

.

CBI की टीम आशीष वर्मा के पदुमनगर घर 26 मार्च को भी पहुंची थी। घर पर ताला लगा होने से टीम ने उनके घर को सील करके वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। नोटिस में लिखा था कि जब वो आएं तो नोटिस में दिए नंबर पर सूचना दें, जिससे CBI की टीम आकर घर की तलाशी ले सके।

CBI ने आशीष वर्मा के घर में चस्पा किया था नोटिस

लौटे तो CBI को दी सूचना

आशीष वर्मा ने बताया कि वे फैमिली के साथ बाहर गए हुए थे। जब लौटे तो CBI को अपने आने की सूचना दी। CBI की टीम शनिवार दोपहर उनके घर पहुंची। घर की सील को खोलने के बाद अधिकारी उनके घर के अंदर घुसे।

पूरे घर की तलाशी ली गई। इसके बाद CBI ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद जमीन के कागजात समेत अन्य चल अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर लौट गई।

CBI के छापे के समय बाहर गए थे आशीष वर्मा।

कश्मीर टूर पर गए थे आशीष

आशीष वर्मा ने बताया कि बीते 26 मार्च को जब CBI की टीम उनके घर पहुंची थी तो वे कश्मीर टूर पर परिवार के साथ गए थे। जब वो वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर को सील किया गया। जो नोटिस चस्पा किया गया था, उसमें दिए नंबर पर उन्होंने फोन किया और कहा कि वो आकर उनके घर की तलाशी ले सकते हैं।

इसके बाद CBI की टीम सुबह 9 बजे आई, घर की तलाशी ली और दोपहर ढाई बजे के करीब लौट गई। टीम पिछली बार जब ईडी की टीम ने छापा मारा था, उस समय दिए गए दस्तावेज की फोटो कॉपी भी लेकर गई है।

सौरभ चंद्राकर के बारे की गई पूछताछ

आशीष ने बताया कि CBI की टीम में 5 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने महादेव सट्टा के संचालक सौरभ चंद्राकर और उससे जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की। इस पर मैंने कहा कि ना तो वो उन्हें जानते हैं और ना पहचानते हैं। इसके बाद कुछ और सवाल करने के बाद टीम उनके घर से लौट गई।

………………

ये खबर भी पढ़ें…

महादेव-सट्टा…भूपेश बघेल के घर CBI की रेड: 3 गाड़ियों में निकले अफसर, 4 IPS के यहां भी छापेमारी, 4 राज्यों के 60 जगहों पर एक्शन

महादेव सट्टा ऐप केस में CBI की छापेमारी।

महादेव सट्टा ऐप केस में CBI ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की। इसमें एजेंसी की 10 से ज्यादा टीमों ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई में कार्रवाई की, जिसमें पूर्व CM भूपेश बघेल, उनके 2 OSD रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया के घर भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version