हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे एक व्यक्ति को रास्ते में, कार में बैठे एक नंगा बाबा व एक अन्य व्यक्ति ने रास्ता पूछा, उसी दौरान उसके साथ धोखाधड़ी करके उसकी सोने की अंगूठी व घड़ी ले ली। पीड़ित की शिकायत पर कनीना सदर थाना पुलिस
.
जिला रेवाड़ी के बावल निवासी राधेश्याम ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह 12 अप्रैल को अपने किसी मिलने वाले के पास सेहलंग गया था। जब वह मिलने के बाद वापस अपने घर आ रहा था। लगभग 6 बजे जब वह कनीना से दादरी रोड पर नेशनल हाईवे 152 के नीचे से गुजर रहा था। वहां पर पहले से ही एक सफेद कार कनीना की तरफ जाने वाली साइड में खड़ी हुई थी। वह अपनी मोटरसाइकिल पर अकेला जा रहा था। तब उस कार वाले ने उसे पास आने के लिए आवाज लगाई।
वह अपनी मोटरसाइकिल को साइड में खड़ी करके उस गाड़ी के पास पहुंचा। कार में दो व्यक्ति थे उन्होंने दादरी जाने का रास्ता पूछा। ड्राइवरी के पास आगे वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति नग्न व गले में माला पहने हुए था। उसके हाथ में राख दिखाई दी और उसने उसकी आंखों में फूंक मार दी।
नंगा बाबा ने आशीर्वाद लेने को कहा उस समय वह अपने आप को असहज महसूस करने लगा और वहां से जाने लगा। तब नंगा बाबा ने कहा आशीर्वाद ले जाओ हम आपसे कुछ नहीं ले रहे और उसने अपने गले में पहनी हुई माल को हाथ लगाने को कहा। इस दौरान उसने उसकी सोने की अंगूठी व घड़ी उससे ले ली और दूसरा बैठा आदमी ने गाड़ी को आगे बढ़ा दी। उसके बाद वह घर चला गया। होश आने के बाद उसने घरवालों को अपनी बात बताई।
अब वह उस स्थान पर कई बार जा चुका है लेकिन उसे कोई नहीं मिला
उसके बाद वह उस स्थान पर कई बार आ चुका है कि कहीं वह बाबा दोबारा मिल जाए। लेकिन उसे अब तक कोई सुराग नहीं लगा। उस बाबा ने उसे धोखाधड़ी करके उसकी सोने की अंगूठी व घड़ी ले ली। उसने उसके खिलाफ गुरुवार को थाने में शिकायत दी। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जां और उसका सामान बरामद करवाया जाए।