Homeबिहारबिहार अपडेट्स: बांका में सड़क हादसे में जीजा-साला की मौत, बारात...

बिहार अपडेट्स: बांका में सड़क हादसे में जीजा-साला की मौत, बारात से लौट थे; NEET पेपर लीक में DIG का रिश्तेदार भी शामिल – Bihar News


बांका में गुरुवार की रात सड़क हादसे में जीजा-साला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही बाइस से बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपाथर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के अंशु कुमार

.

पढ़ें बिहार की अन्य खबरें….

NEET पेपर लीक में DIG के रिश्तेदार भी शामिल

5 मई 2024 को हुई NEET UG परीक्षा में पेपर लीक मामले में CBI की टीम संजीव मुखिया से पूछताछ कर रही है। संजीव ने कई बड़े खुलासे किए हैं। CBI की पूछताछ में संजीव ने स्वीकार किया है कि परीक्षा के दिन गुजरात के गोधरा में थे। जय जलाराम स्कूल से NEET UG परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इसमें एक DIG रैंक के पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार भी शामिल है। इस खुलासे के बाद गुजरात पुलिस भी संजीव मुखिया से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

पटना में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, रोड पर कराहता मिला था

पटना जिले के फतुहा में एक युवक की गुरुवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कोलहर गांव निवासी सोना रविदास के बेटे संजीव कुमार (27) के रूप में हुई है। घटना NH 30A पर कोऑपरेटिव कॉलोनी के पास की है। संजीव ने फतुहा के शिशामिल स्थित एक मेडिकल हॉल से दवा ली थी। इसके कुछ समय बाद वह कोऑपरेटिव कॉलोनी के पास सड़क पर कराहता हुआ मिला था। स्थानीय लोगों ने उसे पटना ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version