हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक गांव से एक युवक अज्ञात कारणों के चलते घर से कहीं चला गया। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पत्नी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया।
.
गांव ऊंची भांडेर निवासी रितु ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके एक लड़की है। उसका 28 वर्षीय पति जितेंद्र 23 मार्च को घर से सुबह लगभग साढ़े 5 बजे बिना बताए कहीं चला गया। वह खेती का काम करता था। जिसकी चार-पांच दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। 22 मार्च को उसको घर पर ट्रीटमेंट भी दिया गया था।उन्होंने अपने लेवल पर इधर-उधर व रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस में शिकायत दी कि उसके पति की तलाश करवाई जाए
परिजनों ने जितेंद्र का फोटो शहर के सोशल मीडिया के ग्रुपों में शेयर कर रखी है। जिसने लाल टी-शर्ट, गेहूं रंग की जैकेट व ग्रे कलर का लोअर पहने हुए हैं। उन्होंने पुलिस में गुम होने की शिकायत दी है कि उसके पति की तलाश करवाई जाए।