Homeराशिफलशनि की साढ़ेसाती से पाना है मुक्ति? शनिवार से शुरू करें 5...

शनि की साढ़ेसाती से पाना है मुक्ति? शनिवार से शुरू करें 5 उपाय, बड़े बदलाव जीवन में लाएंगे सफलता, दूर होगी सारी परेशानी!


Last Updated:

Shani Ki Sadhesati Ke Upay : कुछ उपायों को अपनाकर आप शनि की साढ़ेसाती से संबंधित समस्याओं को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही, शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए ईश्वर के प्रति आस्था और सही कर्मों का पालन भी जरूरी ह…और पढ़ें

शनि की साढ़ेसाती के उपाय

हाइलाइट्स

  • शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति के लिए चना और जल का उपाय करें.
  • काली गाय की पूजा करने से शनि के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
  • पीपल के पेड़ में दीपक लगाना शनिदेव को प्रसन्न करता है.

Shani Ki Sadhesati Ke Upay : शनि का प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव लाता है. खासकर जब शनि अपनी साढ़ेसाती की अवधि में होता है, तो इसके प्रभाव से व्यक्ति को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं से उबरने के लिए सही उपाय अपनाना जरूरी है. शनि को न्याय का देवता माना जाता है और उनका प्रभाव हमारे कर्मों के आधार पर होता है. जब शनि के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है, तो जीवन में आर्थिक संकट, पारिवारिक तनाव, शारीरिक समस्या और मानसिक अशांति जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में यदि शनि की साढ़ेसाती के दौरान कुछ खास उपाय किए जाएं, तो शनि की कड़ी दृष्टि से मुक्ति मिल सकती है और शनिदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है. शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति के लिए कुछ प्रभावी और आसान उपाय हैं, जिनका पालन करके आप शनि के प्रकोप को कम कर सकते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि तथा शांति प्राप्त कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. चना और जल का उपाय
हर शुक्रवार रात को चना पानी में भिगोकर रखें और शनिवार के दिन उसे साथ में हल्दी, लोहे का टुकड़ा और जला हुआ कोयला एक काले कपड़े में बांधकर, उस कपड़े को ऐसे जल में प्रवाहित करें, जिसमें मछलियां हों. इस उपाय को एक साल तक लगातार करने से शनि की कुदृष्टि से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें – आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उस पर उंगलियों के निशान? क्या है इसके पीछे की वजह? कैसे शुरू हुई परंपरा?

2. काली गाय की पूजा करें
शनिवार के दिन काली गाय की पूजा करना शनि के प्रभाव को कम करने का एक प्रभावी तरीका माना जाता है. गाय के माथे पर तिलक करके उसकी पूजा करें, फिर उसे लड्डू खिलाकर उसकी परिक्रमा करें. यह उपाय शनि के कुप्रभाव को कम करने में मदद करता है और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने का मार्ग खोलता है.

3. पीपल के पेड़ में दीपक लगाएं
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ में सरसों के तेल का दीपक लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह उपाय शनिवार को सूर्यास्त के समय करें और पीपल के पेड़ के चारों ओर सात परिक्रमा करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

4. 43 दिनों तक तेल अर्पित करें
शनि के कुप्रभाव से बचने और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए 43 दिनों तक शनिदेव के मंदिर में जाकर उनके चरणों में तेल अर्पित करें. यह उपाय शनिवार से शुरू करें, ताकि शनि की साढ़ेसाती के कड़े प्रभाव से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें – मोबाइल पर घंटों रील्स देखने की लग गई लत? आप अपने इन 2 ग्रहों को कर रहे हैं खराब! जरूरत है डिजिटल डिटॉक्सिफिकेशन की!

5. पीपल के पेड़ पर कच्चे धागे का उपाय
यदि शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, तो पीपल के वृक्ष पर कच्चे धागे को सात बार लपेटकर शनिवार को व्रत करें. इस उपाय से शनि के कुप्रभावों में कमी आ सकती है. इसके अलावा, पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाना भी शुभ होता है और शनि के प्रकोप को दूर करने में सहायक होता है.

homeastro

शनि की साढ़ेसाती से पाना है मुक्ति? शनिवार से शुरू करें 5 उपाय



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version