हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आंगनवाड़ी की ट्रेनिंग कर के वापस लौट रही। एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया, बस में चढ़ते समय । महिला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
.
सतनाली निवासी ज्वाला रानी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह सतनाली के आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत है। गुरुवार को उनकी ट्रेनिंग महेंद्रगढ़ के मसानी चौक के पास थी। वह ट्रेनिंग अटेंड करने के बाद बस स्टैंड पर पहुंची। वहां कुछ समय इंतजार करने के बाद लगभग 2 बजे सतनाली की बस आई। जब वह सतनाली की बस में चढ़ने लगी तब पीछे गले से उसका सोने का मंगलसूत्र अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिया गया। मंगलसूत्र हजारों रुपए का था। उसने थाना में पहुंचकर पर अपने मंगलसूत्र गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस से गुहार लगाई की उसके मंगलसूत्र गुम होने की शिकायत दर्ज की जाए और उसकी तलाश करवाई जाए।