नशा तस्कर का घर गिराता हुआ बुलडोजर
पंजाब के जालंधर में भार्गव कैंप में स्थित श्री कबीर मंदिर के पास कुख्यात नशा तस्कर तीन भाइयों के घर पुलिस ने आज बुलडोजर कार्रवाई में गिरा दिए। मिली जानकारी के अनुसार नशा तस्कर मौला के तीनों भाई नशा बेचने का काम करते थे। आज पुलिस ने सुबह भार्गव कैंप म
.
नशा तस्कर के इस घर को गिराया।
पुलिस ने कई बार रोका, मगर माने नहीं तीनों भाई
मौके पर जालंधर सिटी पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, कोई स्थिति खराब न हो, इसलिए पुलिस की तैयार खड़ी थी। मिली जानकारी के अनुसार भार्गव कैंप के रहने वाले वरिंदर सिंह उर्फ मौला, उसका भाई रोहित और जतिंदर तीनों ही नशा तस्करी के कई मामले में नामजद हैं। कई बार तीनों को रोकने के बाद भी वह नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके चलते सरकार की हिदायतों के अनुसार पुलिस द्वारा तीनों भाइयों पर ये कार्रवाई की गई।
मौके पर पहुंची भारी फोर्स।
तीनों भाइयों पर दर्ज हैं 15 से ज्यादा नशा तस्करी के मामले
पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार तीनों भाइयों में सबसे कुख्यात तस्कर वरिंदर सिंह उर्फ मौला है। उसी की देखरेख में सारा नशे का कारोबार चलता है। वहीं, तीनों भाइयों पर करीब आधा आधा दर्जन नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। आरोपी बीते सांसद चुनाव के दौरान पुलिस ने एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान मौजूद सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उक्त एरिया में नशे का मुद्दा उठाया था।
पुलिस की कार्रवाई के पहले नशा तस्कर के परिवार ने घर की छत पर पड़ा सामान उतारना शुरू कर दिया था।