गया में शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का गरीब चेतना सम्मेलन हुआ। भीड़ देख मंत्री संतोष कुमार सुमन जोश में आ गए और मंच से कहा ‘कोई बोलतई रे…’ साथ में यह भी कहा कि यह आग लगी रहनी चाहिए।
.
मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी पूरे रंग में दिखे। कहा अब भुइंया-मुसहर समाज बरगलाने वालों के झांसे में नहीं आएगा। जो हमारे साथ रहेगा, उसी को वोट मिलेगा। उनका इशारा साफ था कि अब हम वोट बैंक नहीं, किंग मेकर हैं।
मांझी ने शेरघाटी और गया की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें संसद भेजा और केंद्र में मंत्री बनवाया। साथ ही ऐलान किया कि 35 एकड़ में ट्रेनिंग सेंटर बनेगा, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ा दांव चला। कहा अगर हमें 20 सीटें मिलीं, तो शेरघाटी को जिला बनाएंगे। इसके साथ ही समान शिक्षा कानून लागू करने की बात कही। ताकि अमीर-गरीब का भेद मिट सके।
मांझी ने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री बनाए जाने तक की बात कह दी, कहा कि यदि आपकी पार्टी से 20-25 सीट जीत कर जाते हैं तो आपका आदमी भी मुख्यमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि जब कम पढ़ल लोग मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो आपके यहां वकील, डॉक्टर, इंजीनियर सब हैं। यह बातें उन्होंने मगही भाषा में जनता को संबोधित करते हुए कहीं।
गरीब चेतना सम्मेलन में जुटी लोगों की भीड़।
पत्रकारों को भी साधने की कोशिश
मांझी ने जातीय जनगणना पर भी सियासी तीर छोड़े। कहा कि भुइंया और मुसहर जाति को अलग-अलग गिना गया, लेकिन यादव समाज में कृष्णौत और मंजरौत को एक माना गया।
मांझी पत्रकारों को भी साधने से नहीं चूके। कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था, तब पत्रकारों के लिए पेंशन और प्रेस भवन की योजना बनाई थी। लेकिन अब पता नहीं, वह लागू हुई या नहीं। यानी मांझी सरकार को घेरने के साथ-साथ पत्रकारों के बीच भी सहानुभूति बटोरते दिखे।
मंच के सामने बैठीं महिलाएं।
हम की एकजुटता का संदेश
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि जहां हम रहेगा, वहीं मांझी और मुसहर का वोट जाएगा।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ लाल सिंह ने शेरघाटी में इंजीनियरिंग कॉलेज और जिले का दर्जा देने की मांग उठाई। कार्यक्रम की कमान सुधीर यादव ने संभाली। मंच पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडे, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, रूबी देवी, संदीप पांडे, टुटु खान समेत कई नेता मौजूद रहे।