अंजड़ के खाटू श्याम नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में फाग उत्सव हुआ। संध्याकालीन आरती के बाद सैकड़ों भक्तों ने श्याम बाबा के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली। मंदिर परिसर श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
.
इस अवसर पर मंदिर को फूलों और झंडियों से सजाया गया। आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। रविवार सुबह श्याम बाबा और अन्य देवी-देवताओं का पूजन-अर्चन कर फूलों से शृंगार किया गया।
शाम 6:30 बजे श्याम बाबा की संगीतमय संध्या आरती हुई। 7 बजे भोग आरती के बाद पंडित वैभव बड़ोले ने श्याम बाबा को पुष्प अर्पित कर गुलाल लगाया। समिति अध्यक्ष नितेश बंसल ने पंडित जी को गुलाल लगाकर फाग उत्सव की शुरुआत की।
मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। डीजे पर फाग भजनों की धुन पर भक्तगण थिरके। समिति ने सभी भक्तों पर पुष्प और गुलाल की वर्षा की। कार्यक्रम रात 10 बजे तक चला।
श्याम मंदिर समिति ने सभी भक्तों को गाय के दूध से बनी ठंडाई प्रसाद के रूप में वितरित की। अंत में श्याम बाबा की शयन आरती के साथ फाग उत्सव का समापन हुआ।