छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पति की मार के बाद पत्नी की मौत हो गई। गोल्हासरई गांव में नारायण सिंह ने अपनी पत्नी को हाथ, मुक्का और डंडे से इतना मारा की उसने दम तोड़ दिया।
.
पटना थाना क्षेत्र की घटना है। जानकारी के मुताबिक, दोनों ढुकू प्रथा के तहत लिव-इन में रहते थे। आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपनी मर्जी से शादी की थी
मृतका सूरजमनिया ने दो साल पहले नारायण सिंह से अपनी मर्जी से शादी की थी। नारायण लगातार अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। 11 मार्च को नारायण की बहन ने सूरजमनिया के भाई को फोन कर बताया कि उनकी बहन की हालत ठीक नहीं है।
गंभीर चोटों के कारण हुई मौत
सूरजमनिया को उसके भाई ने अपने घर सोनपुर ले आया। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसे हाथ, मुक्का और डंडे से मारा है। गंभीर चोटों के कारण 12 मार्च को उसे जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे 13 मार्च को अंबिकापुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 15 मार्च को सूरजमनिया की मौत हो गई।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग और एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। ASP पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
………………………………
इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…
लिव-इन में प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला:नशे में मारपीट की, हॉस्पिटल में मौत, कोरिया में ढूकू प्रथा के तहत साथ रहते थे दोनों
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका लिव-इन में रह रहे थे। प्रेमी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई का है। पढ़ें पूरी खबर…