इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई।
परेड के दौरान अनुशासन और एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। पुलिस कर्मियों को शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया गया। एसपी ने पुलिस लाइन परिसर की बेहतर साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न शाखाओं, मेस, स्टोर, कैंटीन और परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।
पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्ड रजिस्टरों की जांच की। गार्ड की सुरक्षा के संबंध में सभी गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी/लाइन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।