Homeछत्तीसगढमेडिकल-कॉलेज निर्माण का बजट स्वीकृत, प्रक्रिया में देरी: सरगुजा में स्वास्थ्य...

मेडिकल-कॉलेज निर्माण का बजट स्वीकृत, प्रक्रिया में देरी: सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री बोले- जल्द शुरू कराएंगे काम, प्रोफेसर की कमी पूरा करने बढ़ाया वेतन – Ambikapur (Surguja) News


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-जल्द शुरू होगा हॉस्पिटल का शेष काम

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल भवन के निर्माण के लिए 119 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही अधूरा निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी को दूर करने

.

अंबिकापुर में राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज भवन के ठीक सामने 500 बिस्तरीय सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल भवन का निर्माण कार्य बजट के अभाव में बंद है। करीब एक वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भवन का निर्माण कोरोना काल के बाद गति नहीं पकड़ सका। बाद में बजट की कमी के कारण यह निर्माण बंद हो गया।

बजट के अभाव में बंद पड़ा है हॉस्पिटल भवन का निर्माण

मंत्री बोले-जल्द शुरू होगा शेष कार्य स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भवन के लिए बजट में 119 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्त विभाग से इसकी स्वीकृति भी करा ली गई है। जल्द ही राशि PWD को जारी कर दी जाएगी। हॉस्पिटल भवन का कार्य पूरा किया जाएगा। मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रक्रियाओं को पूरा करने के कारण देरी हुई है।

प्रोफेसरों की कमी दूर करने बढ़ाया वेतन

स्वास्थ्य मंत्री ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी को लेकर कहा कि प्रोफेसरों की कमी दूर करने के लिए वेतन में 46 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। लगातार वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति पूरा हो जाने की उम्मीद है।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार आई है, हम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस सिफ आरोप लगाने का काम कर रही है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।

मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में प्रोफेसरों की कमी बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों के लिए फैकल्टी और सीनियर रेसिडेंस ऑफिसर मिलाकर 95 चिकित्सक पदस्थ हैं। 150 सीटों के लिए कालेज को 173 चिकित्सक चाहिए। इसमें 115 फैकल्टी व 58 सीनियर रैजिडैंट की जरूरत है।

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को पहले MBBS की 100 सीटें आबंटित थी। इसके आधार पर सभी व्यवस्थाएं की गई थी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए 25 अतिरिक्त सीट मेडिकल कॉलेज को आबंटित की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version