Homeराज्य-शहरमेडी-केप्स विश्वविद्यालय इंदौर में इवेंट: गणित सप्ताह में क्विज और क्रिएटिव...

मेडी-केप्स विश्वविद्यालय इंदौर में इवेंट: गणित सप्ताह में क्विज और क्रिएटिव पॉवर ऑफ नंबर्स पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई – Indore News



मेडी-केप्स विश्वविद्यालय इंदौर में 23 से 27 दिसंबर तक 5 दिवसीय गणित सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

.

गणित विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य गणित के महत्व को बढ़ावा देना और छात्रों में गणितीय ज्ञान को बढ़ावा देना था। इस दौरान विशेष व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

23 दिसंबर को कुलगुरु प्रो. (डॉ.) डी.के. पटनायक, उपकुलगुरु प्रो. (डॉ.) डी.के. पांडा एवं अधिष्ठाता विज्ञान डॉ. ए.ए. कोसर ने गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पांच दिवसीय गणित सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

संयोजक डॉ. प्रांजलि केकरे ने बताया कि विभिन्न विशेषज्ञों डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. पूनम गुप्ता, प्रो. रवि असरानी एवं डॉ. अनुपम जैन द्वारा वैदिक गणित, प्राचीन गणित और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन पर व्याख्यान दिए गए। इसके बाद प्रो. रवि असरानी ने कैलकुलस में वैदिक गणित के अनुप्रयोग, विषय पर एक व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर आधारित फिल्म का आयोजन किया गया। 25 दिसंबर को रामानुजन पर आधारित क्विज एवं क्रिएटिव पॉवर ऑफ नंबर्स पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। 26 और 27 दिसंबर को तीन व्याख्यानों का सफलतापूर्वक आयोजन गणित विभाग द्वारा किया गया।

पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इसमें गणित विभागाध्यक्ष डॉ. रिंकू वर्मा ने कुलाधिपति आर.सी. मित्तल, विशेष कर्त्तव्य अधिकारी पलाश गर्ग, ब्रांडिंग और प्रमोशन निदेशक सलोनी गर्ग, कुलगुरु प्रो. (डॉ.) डी. के पटनायक , उपकुलगुरु प्रो. (डॉ.) डी. के. पंडा, अधिष्ठाता विज्ञान डॉ. ए.ए. कोसर, संयोजक डॉ. प्रांजलि केकरे, सह-संयोजक डॉ. कीर्ति आचार्य और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे जो छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक रहेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version