इरफान पठान | महोबा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक ने पत्नी और बच्चों पर हंसिया से हमला।
महोबा में एक पिता की क्रूरता की घटना सामने आई है। नरसिंहकुटी क्षेत्र के श्याम किशोर कुशवाहा ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपनी पत्नी मान कुंवर, पुत्री प्रियंका और पुत्र अमित पर हंसिया से हमला कर दिया।
घायलों को पड़ोसियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पिता वहां भी पहुंच गया और घायलों के जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर डालने का प्रयास किया। मेडिकल स्टाफ और मौजूद लोगों ने उसे रोका।
पीड़ित पुत्र अमित ने बताया कि उनके पिता शराब और जुए के आदी हैं। वह रोज घर में विवाद और मारपीट करते हैं। एक दिन पहले भी उन्होंने परिवार के साथ मारपीट की थी। डायल 112 पुलिस उन्हें थाने ले गई थी, लेकिन बाद में छोड़ दिया।
वहीं इस घटना के बाद बड़े पुत्र ने पिता की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।