बिहार के दरौली में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सरयू नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मंगरौली गांव निवासी सन्नी तिवारी (25), रितेश पाण्डेय (20) और सूरज तिवारी (20) के रूप में हुई है।
.
युवक घर से गाड़ी की मरम्मत का बहाना बनाकर निकले थे। वे दरौली घाट के पास पीपा पुल के समीप सरयू नदी में नहाने लगे। इस दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अन्य दो युवक भी डूब गए। पढ़िए पूरी खबर
कबाड़ की दुकान में भीषण आग; मिर्जापुर के अहरौरा में लाखों का सामान जला, दमकल ने पाया काबू
मिर्जापुर के पट्टी कला में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया। पढ़िए पूरी खबर