Homeउत्तर प्रदेशयूपी में पांच रूटों पर चलेंगे 50 इलेक्ट्रिक बसें: उत्तर प्रदेश...

यूपी में पांच रूटों पर चलेंगे 50 इलेक्ट्रिक बसें: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मेसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच हुआ MOU – Lucknow News


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) और मेसर्स आरजी मोबिलिटी ने मंगलवार को वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए MOU पर साइन किया गया।प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर की मौजूदगी न में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल)

.

UPSRTC के एमडी मासूम अली और मेसर्स आरजी मोबिलिटी के प्रतिनिधि सर्गेई अलेक्जेंडरोविच MOU के समय रहे मौजूद।

50 इलेक्ट्रिक बसें पांच मार्गों पर चलेंगी

समझौते के अनुसार, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन राजस्व साझाकरण के आधार पर किया जाएगा। UPSRTC मेसर्स आरजी मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से प्रशासनिक शुल्क लेगा।परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि यह बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 50 नग इलेक्ट्रिक बसें पांच चयनित मार्गो पर चलेंगी। यह बसें लखनऊ-अयोध्या, कानपुर-प्रयागराज, अयोध्या-वाराणसी, कानपुर-रायबरेली और कानपुर-लखनऊ मार्गों पर चलेंगी। उन्होंने कहा कि यह बसें यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेंगी, साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version