Homeउत्तर प्रदेशयूपी रोडवेज में नई सुविधा: लंबी दूरी की बसों में डेबिट...

यूपी रोडवेज में नई सुविधा: लंबी दूरी की बसों में डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होगी – Jaunpur News


| जौनपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जल्द ही यात्रियों को नई सुविधा देने जा रहा है। अब यात्री बसों में एटीएम या डेबिट कार्ड से टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा 100 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।

जौनपुर डिपो में वर्तमान में 80 से अधिक बसें संचालित हैं। परिचालक अभी ई-पाश मशीन से टिकट जारी करते हैं। इन मशीनों में जल्द ही एटीएम और डेबिट कार्ड स्वैप करने की सुविधा जोड़ी जाएगी। इससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगा।

यह सुविधा सबसे पहले जनरथ और नॉन-स्टॉप बसों में शुरू की जाएगी। इससे पहले परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। एआरएम ममता दुबे के अनुसार, इस व्यवस्था को लागू करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस सुविधा से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों का सफर आसान होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version