घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हुआ।
छिंदवाड़ा में रंगपंचमी के मौके पर गेर जुलूस में शामिल युवकों पर कटर और कड़े से हमला हुआ। इस हमले में कुल पांच युवक घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना बुधवार को फव्वारा चौक से दशहरा मैदान के बीच हुई।
.
कटर से दो युवकों पर हमला
जानकारी के अनुसार, चांद निवासी चंचलेश वर्मा (20) और नीरज वर्मा (22) जो छिंदवाड़ा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, गैर जुलूस में शामिल थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कटर से हमला कर दिया। हमले में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चंचलेश को मामूली चोटें आईं। साथियों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।
तीन युवकों पर कड़े से हमला
इसी तरह, गैर जुलूस में डीजे की धुन पर नाच रहे तीन युवकों पर कड़े से हमला किया गया। इस हमले में मयंक भलावी (16), अमर मर्सकोले (20) और एक अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हमले के बाद भी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।