मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये बदमाश वारदात की नीयत से अलग-अलग इलाकों में घूम रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों क
.
यादव कॉलोनी से अवैध पिस्टल के साथ बदमाश पकड़ा
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यादव कॉलोनी मोड़ पर एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और अरमान खान (19), निवासी इस्लामपुरा को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस जांच में सामने आया कि अरमान खान पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसने पूछताछ में कबूल किया कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस ने पिस्टल जब्त किया।
न्यू रामपुरा रोड से भी बदमाश दबोचा
दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि न्यू रामपुरा रोड पर सरकारी बिल्डिंगों के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने आकाश सिकरवार (19), निवासी गोपालपुरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में आकाश सिकरवार ने कबूल किया कि वह भी किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनका किसी संगठित अपराधी गिरोह से संबंध तो नहीं है