केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ग्वालियर में NCC के कार्यक्रम में शामिल हुए।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने विपक्ष द्वारा औरंगजेब के महिमामंडन के सवाल पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। पहले हमें पढ़ाया गया कि बाबर और औरंगजेब महान थे, जबकि
.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे में टेका माथा
NCC कार्यक्रम के अलावा, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ग्वालियर किले स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। वहीं, उन्होंने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर सकुशल वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि, यह दिन भारत और दुनिया के लिए बेहद खास है।
उन्होंने कहा,
सुनीता विलियम्स, भारतीय मूल की बेटी, नौ महीने बाद अंतरिक्ष से सुरक्षित लौट आई हैं। वहां एक दिन मात्र 90 मिनट का होता है और हर दिन 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त देखने को मिलता है। आज इस अवसर पर मैं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ’ का संदेश देता हूं। देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।”
रक्षा राज्यमंत्री बोले- बेटियों को समर्पित हैं सरकार की योजनाएं
रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंत्योदय के माध्यम से देश की बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। चाहे शौचालय निर्माण हो, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का लाभ हो, या आयुष्मान भारत योजना की सुविधा, सरकार की सभी योजनाएं बेटियों के उत्थान के लिए समर्पित हैं।
उन्होंने कहा,
आज देश की बेटियां सीमाओं की रक्षा कर रही हैं, खतरनाक बम निष्क्रिय कर रही हैं और लड़ाकू विमानों का संचालन कर रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं और नए आयाम स्थापित कर रही हैं।