प्रयागराज के कीडगंज थाने में इलाहाबाद इंडियन गल्र्स एजुकेशनल सोसाइटी एवं उस परिसर में संचालित इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज की जमीन को कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। य
.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि एक स्कूल की कीमती जमीन पर कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। यह मुकदमा प्रयागराज के कीडगंज निवासी स्नेह लता मुखर्जी पत्नी सहदेव मुखर्जी की तहरीर पर जार्जटाउन थाना क्षेत्र के किदवई नगर अल्लापुर निवासी वंदना तिवारी पत्नी केश कुमार और उनके पति केश कुमार पुत्र शिव औतार तिवारी एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानिए, तहरीर में क्या है आरोप
स्नेह लता मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि वंदना तिवारी व उसका पति केश कुमार तिवारी एवं दो अज्ञात लोगों ने इलाहाबाद इंडियन गर्ल्स एजुकेशनल सोसाइटी तथा उस पर बने इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज 49 विवेकानंद मार्ग की कीमती जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वादिनी का फर्जी हस्ताक्षर करके कूटरचित दस्तावेज तैयार किया। 10 सितंबर 2024 को सोसाइटी एंड चिट्स मेहदौरी कालोनी तेलियरगंज स्थित कार्यालय में दस्तावेज देकर अनुमोदन कराने के लिए जमा कर दिया। इसकी तहरीर दी गई थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। हालांकि न्यायालय के आदेश पर चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।