Homeराशिफलरात में इस समय देखा गया सपना बेहद शुभ, 6 महीने के...

रात में इस समय देखा गया सपना बेहद शुभ, 6 महीने के अंदर होता है सच! जानें स्वप्न शास्त्र का ये रहस्य


Last Updated:

Swapna Shastra Tips: सपनों को लेकर लोगों मन में बहुत से सवाल होते हैं. सपने देखने के बाद लोग उनके मतलब जानने को आतुर रहते है. लेकिन, सपनों को देखने का समय भी मायने रखता है. जानें ये रहस्य…

X

स्वप्न शास्त्र के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • रात के सपने भविष्य का संकेत होते हैं
  • इस समय देखे गए सपने सच होते हैं
  • दावा, छह महीने के अंदर सच भी होंगे

देवघर: आप सपने तो देखते ही होंगे. ये सपने कुछ न कुछ संकेत अवश्य करते हैं. स्वप्न शास्त्र में दिन के सपनों को बहुत महत्व नहीं दिया गया, लेकिन रात के सपनों को भविष्य का संकेत माना गया है. रात के सपने सच भी होते हैं. ऐसे सपने एक से 6 महीने में सच हो जाते हैं. कई बार आपके सामने ऐसी कोई घटना घटी होगी, जो आपने स्वप्न में पहले ही देखी होगी. ऐसा होने पर जातक कुछ देर के लिए चौंक जाता है. ऐसा लोगों के साथ अक्सर होता पाया गया है.

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि अक्सर लोग वही सपना देखते हैं जो उनके मन मे चल रहा होता है. कुछ स्वप्न ऐसे होते हैं, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं की और इशारा कर रही होती है. वहीं, पूरी रात चार प्रहर की होती है. किसी भी प्रहर में देखा गया सपना सच हो सकता है. लेकिन, रात्रि की एक ऐसी प्रहर है, जिस समय देखा गया सपना शुभ और सच होता है.

जानें रात्रि प्रहर
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रात में चार प्रहर होती है. एक प्रहर प्रदोष काल, दूसरी निशीथ जो खाने-पीने या अन्य कार्यों में बीत जाती है. तीसरी त्रियामा जिसमें लोग गहरी नींद में सोते हैं, इसमें डरावने सपने भी आते हैं.

इस समय देखा गया सपना होगा सच
चौथे प्रहर को उषा काल कहते हैं. इसमें ब्रह्म मुहूर्त भी होता है. रात 3 बजे से 5 बजे के बीच देखे गए सपने ज्यादातर सच होते हैं. कहावत भी कही गई कि ब्रह्म मुहूर्त का सपना सच होता है. यह भी दावा किया गया कि इस प्रहर में देखा गया सपना 1 से 6 महीने के अंदर पूरा हो जाता है. इस समय देखा गया सपना हमेशा लाभ दिलाता है, क्योंकि ऐसे सपने शुभ होते हैं.

homeastro

रात में इस समय देखा गया सपना बेहद शुभ, 6 महीने के अंदर होता है सच! जानें राज

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version