Homeहरियाणारानियां में टैंट गोदाम से सामान चुराने वाला काबू: दीवार फांदकर...

रानियां में टैंट गोदाम से सामान चुराने वाला काबू: दीवार फांदकर अंदर घुसा था, आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही पुलिस – rania News



गोदाम से टैंट का सामान चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू।

सिरसा जिले की रानियां पुलिस ने टैंट के गोदाम से हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिरसा जिले की ढाणी सतनाम सिंह के रहने वाले जसदेव सिंह पुत्र दर्शन सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर प

.

अगली सुबह टूटे मिले ताले

जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता कपिल पुत्र प्रीतम दास ने पुलिस को बताया था कि उनका टैंट का गोदाम रानियां में स्थित है। 11 मार्च को वह गोदाम में ताला लगाकर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह वापस आए तो देखा कि किसी ने दीवार फांदकर गोदाम से टैंट का सामान चोरी कर लिया था।

पुलिस ने रानियां क्षेत्र से किया काबू

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को रानियां क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान चोरी किए सामान की बरामदगी की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version