पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल और दोस्तों से पूछताछ करते हुए करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर के आरंग में लव ट्रायंगल में एक 16 साल के नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। गर्लफ्रेंड ने नाबालिक को फोन करके बुलाया। फिर उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। फिर उसकी लाश को सुनसान खेतों के बीच झाड़ियों
.
जिसके बाद पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल और दोस्तों से पूछताछ करते हुए करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवती भी शामिल है।
पुलिस टीम ने परिजनों से कंकाल के आसपास पड़े सामानों से धनेन्द्र की पहचान करवाई।
जानिए पूरा मामला…
23 फरवरी को प्रार्थिया अनुसुईसा साहू ने थाना आरंग में सूचना दर्ज कराई। अनसुईया ने बताया कि उसका बेटा धनेन्द्र साहू और बेटी बस में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान आरंग क्षेत्रांतर्गत स्थित लखोली बस स्टैण्ड ओव्हरब्रीज के पास धनेन्द्र साहू अपनी बहन को बोला तुम घर जाओ मैं कुछ देर बाद आऊंगा मुझे काम है और वह बस से उतर गया। हालांकि वह घर वापस नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने टेमिन के साथ सागर सिन्हा और उसके दोनों दोस्तों कुलेश्वर और राहुल को भी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।
नर कंकाल मिलने की सूचना
पुलिस धनेंद्र की तलाश में जुटी थी। इस दौरान 5 मार्च को आरंग के कोसमखुंटा गांव के पास भैसासुर खार के पास एक नर कंकाल पुलिस को मिला। पुलिस ने कंकाल के आसपास सामानों की पहचान धनेंद्र के परिजनों से करवाई तो पता चला कि यह धनेंद्र का ही कंकाल है। घर वालों ने उसके जूते और कपड़े पहचान लिए। इसके बाद पुलिस धनेंद्र के कॉल डिटेल और दोस्तों से पूछताछ करने में जुट गई। लव ट्रायंगल में हुई हत्या
पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान लखौली निवासी सागर सिन्हा से पूछताछ की। सागर लगातार अपना बयान पलट रहा था और गुमराह करने की कोशिश कर रहा था पुलिस का उस पर शक गहरा हुआ। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने घनेंद्र की हत्या अपनी गर्लफ्रेंड टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव और अन्य दो साथी राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव के साथ मिलकर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, धनेंद्र टेमिन को पसंद करता था। सागर सिन्हा का टेमिन का प्रेम संबंध था। वह धनेंद्र को टेमिन से बात करने से मना करता था। लेकिन इसके बावजूद दोनों बात करते थे। उसने धनेंद्र की हत्या की प्लानिंग की। टेमिन ने धनेंद्र को फोन करके बुलाया। रायपुर से महासमुंद जाने के दौरान लखोली बस स्टैंड में धनेंद्र उतर गया और अपनी बहन को बस से घर भेज दिया। उधर सागर अपने दोस्तों के साथ टेमिन से मिलाने के बहाने उसे बाइक में बैठाकर ले गया।
फिर सुनसान जगह ले जाकर उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी और लाश को खार में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने टेमिन के साथ सागर सिन्हा और उसके दोनों दोस्तों कुलेश्वर और राहुल को भी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।