Homeराज्य-शहररायसेन मंडी में नए गेहूं की उपज लेकर पहुंचे किसान: सरकारी...

रायसेन मंडी में नए गेहूं की उपज लेकर पहुंचे किसान: सरकारी खरीदी केंद्र बंद; व्यापारियों ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल में की खरीदी – Raisen News


रायसेन कृषि उपज मंडी में पांच दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। सरकारी खरीदी केंद्र शुरू नहीं होने के कारण किसानों को मंडी का रुख करना पड़ा। व्यापारियों ने नए गेहूं की खरीदी 2450 से लेकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से की।

.

मंडी में फसल बेचना मजबूरी

नकतरा के किसान शैतान सिंह ने 100 क्विंटल नई गेहूं की उपज मंडी में बेची। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीदी केंद्र पर तुलाई अभी शुरू नहीं हुई है। इस कारण उन्हें मजबूरी में मंडी में फसल बेचनी पड़ी।

तत्काल पैसों की जरूरत होने से मंडी में गेहूं बेच रहे गेहूं

शैतान सिंह ने बताया कि 5 एकड़ में 1544 वैराइटी की गेहूं की खेती की थी। इस बार उनका उत्पादन अच्छा रहा। किसानों का कहना है कि तत्काल पैसों की जरूरत के कारण वे मंडी में गेहूं बेच रहे हैं। सोमवार को मंडी में नए गेहूं के अलावा चना और धान की भी आवक देखी गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version