धनबाद, 29 अप्रैल 2025:श्री आदि गुरु सर्व विद्या ट्रस्ट (इकाई: भारतीय एकता सेल सेवा सामाजिक संगठन) के तत्वावधान में मंगलवार की संध्या रणधीर वर्मा चौक पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस घटना में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की जघन्य हत्या से लोगों में गहरा आक्रोश है।
इस विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय किन्नर समाज की धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना सिंह किन्नर ने भी भाग लिया। उन्होंने पाकिस्तान की तीव्र निंदा करते हुए “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए और कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो किन्नर समाज भी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभालेगा।
प्रदर्शन में रंजन गुप्ता, मनोज कुमार, उदय कुमार समेत संगठन के अन्य सदस्य, स्थानीय दुकानदार और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। कैंडल मार्च के माध्यम से सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।