परिवहन विभाग की कार्रवाई में 5 स्कूल बसें और कई प्राइवेट वैन पाईं गईं दोषी
धनबाद, 29 अप्रैल 2025:जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी. द्विवेदी के निर्देश पर आज DAV कोयलानगर स्कूल परिसर में स्कूली वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 11 स्कूल बसों की जांच की गई, जिनमें से 5 बसों में नियमों का उल्लंघन पाया गया और 30,000 रुपये का चालान किया गया।
साथ ही, मौके पर 39 प्राइवेट वैन की भी जांच की गई, जिनमें कई तरह की त्रुटियां मिलने पर 1,15,000 रुपये का चालान काटा गया।
कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर बुकलेट और पंपलेट वितरित किए गए। यह जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर आमजन में चेतना जगाने के उद्देश्य से चलाया गया।
इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक शुभम कुमार, हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अमरेश कुमार और आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार उपस्थित थे।
