Homeउत्तर प्रदेशरेलवे स्टेशन पर मिले तीन शव: प्लेटफॉर्म पर साधु और ट्रैक...

रेलवे स्टेशन पर मिले तीन शव: प्लेटफॉर्म पर साधु और ट्रैक पर दो युवकों के शव मिले, पहचान की कोशिश जारी – Mathura News


मथुरा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक साधु वेषधारी और दो युवकों के शव मिले हैं। प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 के आगरा एंड पर एक अज्ञात साधु का शव मिला। आरपीएफ सिपाही हरकेश मीना ने इसकी सूचना थाने को दी।

रेलवे चिकित्सक ऋषभ ने मौके पर पहुंचकर साधु को मृत घोषित किया। भूतेश्वर रेलवे स्टेशन यार्ड में किलोमीटर संख्या 1399/22-24 के पास एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। गैंगमैन भूपसिंह ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी।

जीआरपी इंस्पेक्टर यादराम सिंह के अनुसार, जंक्शन पर रेलवे ट्रैक के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक घायल मिला था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि कृष्णा नगर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस साधु और दोनों युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version