कटिहार स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में रविवार को एसी बोगी में यात्रा कर रही महिला ने सोने के जेवर सहित अन्य सामान चोरी होने को लेकर रेल मदद में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने
.
जानकारी के मुताबिक महिला यात्री साप्ताहिक ट्रेन से कामाख्या जा रही थी। गिरफ्तार व्यक्ति कटिहार जिला निवासी 21 साल का मोहम्मद तस्वीर उर्फ केतली , 27 साल का रवि कुमार और अररिया जिला निवासी 20 साल का मोहम्मद इमरोज का नाम शामिल है। रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को पकड़कर रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।