Homeझारखंडरेल से करें चार धाम की यात्रा: 27 मई से चलेगी भारत...

रेल से करें चार धाम की यात्रा: 27 मई से चलेगी भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन

नई दिल्ली, 02 मई 2025:देश के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों—बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका—की यात्रा अब और भी सहज और सुविधाजनक हो गई है। भारतीय रेलवे द्वारा 27 मई 2025 से भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 17 दिवसीय चार धाम यात्रा की शुरुआत की जा रही है। यह विशेष ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

यात्रा के दौरान 8425 किलोमीटर का सफर तय करते हुए श्रद्धालु बद्रीनाथ, जोशीमठ, ऋषिकेश, पुरी, कोणार्क, रामेश्वरम, धनुषकोड़ी, द्वारका और नागेश्वर जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ (वाराणसी), भीमशंकर (पुणे) और त्र्यंबकेश्वर (नासिक) जैसे अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी इस यात्रा में शामिल किया गया है।

ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं:पूरी तरह वातानुकूलित फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी कोचमॉडर्न डायनिंग रेस्टोरेंट और किचनक्यूबिक स्नानघर, बायो-टॉयलेट, फुटमसाजरसीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुविधायात्रा के दौरान थ्री-स्टार होटल में रुकने, भोजन, साइटसीइंग, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की व्यवस्था

बुकिंग व जानकारी:इस ट्रेन की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी और इसमें 150 सीटें उपलब्ध हैं। टिकट बुकिंग और अन्य विवरण आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) श्री दिलीप कुमार ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनें देश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को एक मंच पर लाकर यात्रियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करती हैं।

चार धाम की यह भव्य यात्रा उन श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो धार्मिक आस्था के साथ-साथ सुविधा और सुरक्षा की भी अपेक्षा रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version