Homeउत्तर प्रदेशरोजदारों ने अंधेरे में की सहरी: बिजली ट्रिपिंग से परेशान रहे...

रोजदारों ने अंधेरे में की सहरी: बिजली ट्रिपिंग से परेशान रहे उपभोक्ता; अपार्टमेंट के आवंटी बोले गांव जैसा हाल बना दिया – Lucknow News



शहर में तापमान के उतार चढ़ाव के साथ अब बिजली की समस्या शुरू हो गई है। बढ़ी हुई बिजली मांग की वजह से उपभक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम खराब होने की वजह से एहतियातन कई फीडरों का आधे घंटें के लिए बंद करना पड़ा। सहरी का समय रोजदारों को अ

.

बीती रात मौसम खराब होने की वजह से सुबह चार बजे के समय कई जगह ट्रीपिंग की समस्या आई इस दौरान हुसैनगंज, राजाजीपुरम, इंदिरानगर, फैजुल्लागंज, डालीगंज, गोमतीनगर विस्तार सहित कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। वहीं शहर आलमबाग, कानपुर रोड और ठाकुरगंज में खराब मौसम और तेज हवा चलने की वजह से एहतियातन आधे घंटें के लिए शटडाउन लिया गया। इस दौरान सहरी के समय रोजदारो को अंधेरे में सहरी करना पड़ा। करीब 45 मिनट सुंदरबाग, शिवाजी मार्ग की बिजली बाधित रही। वहीं राजाजीपुरम में सुरक्षा के दृषिट से सुबह तड़के आधे घंटें के लिए शटडाउन लिया गया।

सरयू अपार्टमेंट के आवंटी हुए परेशान

बिजली की समस्या को लेकर शहीद पथ स्थित सरयु अपार्टमेंट क्या आंटियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। RWA अध्यक्ष मीना सिंह ने बताया कि 25 घंटे ने 15- 15 के लिए कई बार लाइट गई। पूछे जाने पर बिजली कर्मियों ने कोई सही जानकारी नहीं दी। उनका कहना है कि अगर अभी यह हाल रहा तो आगे गर्मी में क्या होगा। गांव जैसा हाल हो जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version