वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों की लिस्ट यदि बनाई जाएगी तो उसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम जरूर शामिल होगा। दोनों का ही 50 ओवर्स फॉर्मेट में बल्ले से काफी जबरदस्त रिकॉर्ड देखने को मिलता है। सौरव गांगुली ने जहां अपने वनडे करियर में कुल 311 मुकाबले खेले तो वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 265 वनडे मैच खेल चुके हैं, ऐसे में हम आपको दोनों ही प्लेयर्स का 265-265 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा आगे
रोहित शर्मा और सौरव गांगुली का वनडे में 265 मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा आगे दिखाई देते हैं। रोहित ने जहां अब तक 265 वनडे मैचों की 257 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.17 के औसत से 10866 रन बनाए हैं तो वहीं सौरव गांगुली का इतने ही वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 256 पारियों में बल्लेबाजी करने के साथ 41.77 के औसत से 9859 रन बनाए थे। रोहित और गांगुली के 265 वनडे मैचों के बाद शतकों की संख्या को देखा जाए तो उसमें भी हिटमैन रोहित शर्मा काफी आगे दिखाई देते हैं। रोहित के नाम जहां 31 शतक दर्ज हैं तो वहीं सौरव गांगुली ने 265 वनडे मैचों के बाद 22 शतकीय पारियां खेली थी। वहीं अर्धशतक लगाने के मामले में गांगुली जरूर थोड़ा आगे थे जिसमें उनके नाम 58 फिफ्टी दर्ज थी तो वहीं रोहित शर्मा 57 फिफ्टी लगाने में कामयाब हुए थे।
छक्के लगाने के मामले में रोहित काफी आगे
वनडे में रोहित शर्मा गिनती ऐसे बल्लेबाज में की जाती है जो अपने दिन पर अकेले ही पूरे मैच को खत्म करने की क्षमता रखते हैं, ऐसा ही कुछ सौरव गांगुली के साथ भी देखने को मिलता था। रोहित शर्मा और सौरव गांगुली का 265-265 वनडे मैचों के बाद छक्के लगाने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें रोहित काफी आगे दिखाई देते हैं। रोहित के नाम जहां 331 छक्के अब तक देखने को मिले हैं तो वहीं गांगुली ने 166 सिक्स लगाए थे। वहीं चौके लगाने में भी रोहित आगे हैं और उन्होंने 1011 चौके लगाए हैं तो गांगुली के नाम 965 चौके थे। रोहित का 265 वनडे मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन था तो वहीं सौरव गांगुली का 183 रन।
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy में दिखा रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू, दिल्ली के खिलाफ खोला पंजा
रणजी ट्रॉफी में भी फेल हुए रोहित शर्मा, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट
Latest Cricket News