Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ-कानपुर रोड पर आज से दौड़ेंगी ट्रेनें: 42 दिन बाद यात्रियों...

लखनऊ-कानपुर रोड पर आज से दौड़ेंगी ट्रेनें: 42 दिन बाद यात्रियों को मिलेगी राहत, प्रतिदिन 10 हजार यात्री करते हैं इस रूट पर यात्रा – Lucknow News


लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर गंगा रेलवे पुल के अप ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। 42 दिन के लंबे मेगा ब्लॉक के बाद अब 29 अप्रैल यानि की आज से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले दिन छह जोड़ी ट्रेनें पटरी पर लौटेंगी। इस फैसले से प्रतिदिन सफर करने

.

42 दिन में पूरा हुआ मरम्मत का काम।

समय से पहले पूरा हुआ मरम्मत काम

गंगाघाट पुल के बाएं किनारे के अप ट्रैक की मरम्मत के लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद 20 मार्च से 30 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लगाया गया था। इस दौरान पुराने स्लीपर हटाकर एच-बीम टाइप के नए चैनल स्लीपर लगाए गए। रेलवे प्रशासन ने तय समय से एक दिन पहले ही मरम्मत कार्य पूरा कर लेने की घोषणा की। डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि शेष काम 28 अप्रैल की शाम तक खत्म कर लिया जाएगा और 29 अप्रैल से ट्रेनें सुचारु रूप से चलने लगेंगी।

लखनऊ मंडल कार्यालय की जानकारी के अनुसार, आज से इन ट्रेनों का संचालन फिर शुरू होगा:

•64204 मेमू पैसेंजर ट्रेन

•11109-11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी

•51813-51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर

•54153-54154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर

•54325-54326 कानपुर-सीतापुर पैसेंजर

•54335-54336 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर

380 घंटे में पूरा हुआ काम

गंगा रेलवे पुल पर ट्रैक मरम्मत के दौरान प्रतिदिन 30 रेल कर्मियों की टीम ने काम किया। कुल मिलाकर 328 घंटे में 857 मीटर लंबे पुल पर 1706 स्लीपर बदले गए। शुरुआत में ट्रेनों की गति 15 किमी प्रतिघंटा तय की गई है, जिसे धीरे-धीरे 30 किमी और फिर 45 किमी प्रतिघंटा किया जाएगा।

डीआरएम ने टीम की सराहना की

डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि इंजीनियरों की निगरानी और कर्मचारियों की कठिन मेहनत से यह कार्य समय से पहले पूरा हो पाया। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका समर्पण प्रशंसनीय है।

20 मार्च से बदले गए थे इन ट्रेनों के रूट…

रेलवे ने मरम्मत काम के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग बदला था, जिनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल थीं:

•साबरमती एक्सप्रेस (19410)

•अंत्योदय एक्सप्रेस (22922, 22921)

•न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल (02569)

•बरौनी क्लोन स्पेशल (02564)

•दरभंगा क्लोन स्पेशल (02570)

•बांद्रा-लखनऊ सप्ताहिक सुपरफास्ट (20921, 20922)

•उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस (19670)

•पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस (19669)

•आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179)

•लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12180)

•गोरखपुर सुपरफास्ट व अन्य ट्रेनें

इन ट्रेनों को किया गया था रद्द

•मरम्मत के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी थीं, जैसे:

•कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14123/14124)

•लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109/11110)

•लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51813/51814)

•प्रयागराज पैसेंजर (54101/54102)

•रायबरेली पैसेंजर (54153/54154)

•स्पेशल कानपुर-सीतापुर पैसेंजर (54325/54326)

•बालामऊ पैसेंजर (54335/54336)

•कासगंज पैसेंजर (55346)

•मेमू पैसेंजर (64203/64204)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version