पुलिस आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रही है।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने ने एलडीए से बर्खास्त बाबू मुसाफिर सिंह के समेत चार लोगों के खिलाफ 84.50 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई है। जेसीपी एलओ ने गोरखपुर के बडगो निवासी सुनील सिंह की शिकायत पर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
.
जमीन दिलाने के नाम पर लिए गए थे पैसे पीड़ित सुनील ने बताया कि परिचित सतीश कुमार ने उनकी मुलाकात मुसाफिर सिंह से फीनिक्स प्लासियो मॉल में कराई थी। एलडीए कर्मी मुसाफिर ने उनसे कहा कि उनकी सरोजनीनगर के अरदौना मऊ में जमीन है। जहां प्लाटिंग कर रहा है। उसकी बातों में आकर एक प्लाट का सौदा 84.50 लाख रुपए में तय कर लिया। जिसके बाद सुनील को पूरे पैसे दे दिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई।
फर्जी रजिस्ट्री दिखा लिए थे पैसे पीड़ित का कहना है कि जांच में पता चला कि मुसाफिर के पास जमीन है ही नहीं। उसने फर्जी जमीन की रजिस्ट्री दिखाई थी। पैसा वापस मांगने पर मुसाफिर ने पहले अपनी अमौसी स्थित जमीन, फिर अपनी पत्नी और बेटे सोमेंद्र की संपत्ति पीड़ित के नाम पर करने की बात कही। पैसा मांगने पर मुसाफिर, उसके बेटे सोमेंद्र और रिश्तेदार शिवाकांत व सतीश ने गाली-गलौज कर भगा दिया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।