गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
लखीमपुर की चंदन चौकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिचपटा में प्रशासन ने एक अवैध मजार को हटाने की कार्रवाई की है। यह मजार करीब 10 वर्ष पहले अतिक्रमण कर बनाई गई थी।
पलिया तहसील के नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, चंदन चौकी कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर मेघराज और लेखपाल कपिल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजार के मौलाना मोहम्मद शेर खां से मजार से संबंधित कागजात मांगे।
मौलाना कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके मौलाना कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि यह महमूद शाह कासिम की मजार है, जिसे उन्होंने 2014 में बनवाया था। प्रशासन ने जांच में पाया कि मजार अतिक्रमण कर बनाई गई है।
30 अप्रैल तक पूरी मजार को हटाने का वादा प्रशासन के निर्देश पर मौलाना ने तत्काल मजार के पास लगे झंडे और मजार पर ओढ़ाया गया हरा कपड़ा स्वयं हटा लिया। उन्होंने 30 अप्रैल तक पूरी मजार को हटाने का वादा किया है। इसके बाद सभी अधिकारी वहां से लौट गए।