लुधियाना में फायरिंग करने वाले बाइक सवार सीसीटीवी में कैद और हाथ में पकड़ा पिस्टल।
पंजाब के लुधियाना में टिब्बा रोड स्थित बाइक सवारों द्वारा एक मोहल्ले में फायरिंग करने की घटना सामने आई है। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के कारण इलाके में गोलियां चलाई। फायरिंग होने के बाद लोगों और कुछ बच्चों ने भागकर जान बचाई। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी मे
.
जानकारी के मुताबिक घटना टिब्बा रोड अधीन आते स्वतंत्र नगर की गली नंबर 1 की है। यहां बाइक सवार युवकों द्वारा सरेआम फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
विजय कुमार जानकारी देते हुए।
मेयर के घर नजदीक हुई गोलीबारी
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिस जगह पर युवकों द्वारा गोलियां चलाई गई है, वहां से कुछ दूरी पर मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर का घर है। इलाका पुलिस की पेट्रोलिंग और सुरक्षा प्रबंधकों पर भी अब सवाल उठ रहे है।
वीडियो की पब्लिसिटी को लेकर हुआ विवाद
सुरजीत कौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो की पब्लिसिटी को लेकर विवाद है। उन्होंने कहा कि एक साल के बच्चे को लेकर घर के बाहर बैठे हुए थे तो बाइक सवार 3 युवक आए और फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान बच्चों ने भागकर जान बचाई।
विजय नाम के युवक ने बताया उनके बेटे टोनी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो के व्यूज ज्यादा आने को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान बाइक सवार 3 युवकों ने उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पिता विजय ने कहा कि फायरिंग करने वाले युवक विशाल गैंग से संबंधित है और वह पहले भी घटना को अंजाम दे चुके है।
उस दौरान युवकों ने बोतलों से हमला किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।