पंजाब के लुधियाना में देर रात हार्डीज वर्ल्ड के सामने पुल पर एक स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे इतना भयावक था कि युवती का आधा सिर बुरी तरह से कुचला गया। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। राहगीरों ने युवती का शव सड़क पर पड़ा देख तुरंत NH
.
मैय्या सरकार से माथा टेकर कर आ रही थी वापिस घर
मौके पर पहुंच एम्बुलेंस ने थाना लाडोवाल की पुलिस को घटना के बारे सूचित किया। शव को एम्बुलेंस में डालकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में करीब 10.30 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। मरने वाली युवती फिल्लौर मैय्या जी सरकार के दरबार से माथा टेकर कर घर वापिस जा रही थी।
एकजोत का शव मोर्चरी में लेकर पहुंचे एम्बुलेंस ड्राइवर।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
NHAI की एम्बुलेंस लेकर आए व्यक्ति ने बताया कि पुल पर पानी गिरा होने के कारण काफी फिसलन थी। जिस कारण किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में लिया है। युवती का नाम एकजोत है। उसका स्कूटी देर रात तक पुल पर ही गिरी पड़ी रही। एकजोत के पास दो मोबाइल और पर्स थे जो उन्होंने थाना लाडोवाल में जमा करवा दिए।
दो भाइयों की थी इकलौती बहन
जानकारी मुताबिक एकजोत बस्ती जोधेवाल में प्राइवेट जाब करती है। दो भाइयों की वह इकलौती बहन थी।एकजोत काली सड़क की रहने वाली है। थाना लाडोवाल के जांच अधिकारी मेजर सिंह के अनुसार फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा अगली कार्रवाई की जाएगी। एकजोत को जिस वाहन ने टक्कर मारी है उसकी भी तलाश की जाएगी।