Homeउत्तर प्रदेशलोहिया संस्थान में 113 करोड़ से इक्विपमेंट्स खरीद की मंजूरी: गामा...

लोहिया संस्थान में 113 करोड़ से इक्विपमेंट्स खरीद की मंजूरी: गामा नाइफ से होगा ट्यूमर का इलाज, अमेरिकन मेक रोबोटिक मशीन भी आएगी – Lucknow News


लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 113 करोड़ से मेडिकल उपकरणों की खरीद को मिली मंजूरी।

डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान को भी आधुनिकतम डा विंची रोबोट मिल गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल पर्चेज कमेटी की बैठक में रोबोट और गामा नाइफ समेत 30 प्रकार के मेडिकल उपकरणों की खरीद क

.

संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोहिया संस्थान को उपकरणों की खरीद के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। 113 करोड़ रुपये से संस्थान में 30 उपकरण खरीदे जाएंगे। रोबोट की खरीद के बाद संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी। इस समय SGPGI में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा है। KGMU में भी दो इंडियन रोबोट हैं।

प्रो.सीएम सिंह के मुताबिक यूपी के चिकित्सा संस्थानों में गामा नाइफ से उपचार करने वाला RMLIMS पहला संस्थान होगा।

48 करोड़ से गामा नाइफ आएगी

लोहिया संस्थान में करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से गामा नाइफ खरीदी जाएगी। इसकी मदद से बिना चीरा-टांका मस्तिष्क की विभिन्न बीमारियों का इलाज हो सकेगा। इसमें रेडियोफ्रेक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। मशीन से तीन सेंटीमीटर से छोटे ट्यूमर, खून की नसों की बीमारी, कई प्रकार के मस्तिष्क कैंसर, पार्किंसन जैसी बीमारियों का इलाज करना भी संभव हो सकेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version