Homeबिहारलोकसभा स्पीकर बोले- मैं शाकाहारी हूं, मछली नहीं खाता: बीजेपी सांसद...

लोकसभा स्पीकर बोले- मैं शाकाहारी हूं, मछली नहीं खाता: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में मछली पालन के विकास पर पूछा था सवाल – Bihar News


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में कहा कि ‘मैं शाकाहारी हूं, मछली नहीं खाता।’ सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की एक टिप्पणी के जवाब उन्होंने ये बातें कही।

.

बजट सत्र के आठवें दिन लोकसभा में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए रूडी ने कहा कि ‘देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं, जबकि एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं। अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं।’

जवाब में ओम बिरला ने कहा, ‘मैं नहीं खाता, मैं शाकाहारी हूं।’

बजट सत्र के आठवें दिन लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा- मैं मछली नहीं खाता हूं, शाकाहारी हूं।

वहीं, भाजपा सांसद रूडी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, तब से देश में मछली का उत्पादन लगातार बढ़ा है। मछली उत्पादन में लगभग 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। आज हमारा देश विश्व में मछली उत्पादन में दूसरे स्थान पर खड़ा है। 2013-14 में 95.7 लाख टन मछली का उत्पादन होता था, जो 2023-24 में बढ़कर 184.02 लाख टन हो गया है।’

लोकसभा में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने इसी विषय पर एक पूरक प्रश्न पूछते हुए ने कहा कि जब जदयू के ललन सिंह मंत्री नहीं थे, तो पूछते थे कि उन्हें हिल्सा मछली कब खिलाई जाएगी। इस पर अध्यक्ष बिरला ने बनर्जी से प्रश्न पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

———————

ये भी पढ़ें…

स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने पप्पू यादव को फटकारा:कहा-सीनियर मेंबर है…चीजों का ख्याल रखें; कल संसदीय कार्य मंत्री से उलझे थे पूर्णिया सांसद

लोकसभा का स्पीकर निर्वाचित होते ही ओम बिरला ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फटकार लगा दी। स्पीकर ने उन्हें हिदायत दी कि आप सीनियर मेंबर हैं, चीजों का ख्याल रखें। पप्पू यादव का नाम लेकर उन्होंने कहा कि सदन का आज अच्छा दिन है, इस बात का ख्याल रखें। दरअसल, निर्वाचन के बाद सभी पार्टियों के नेताओं की ओर से स्पीकर को बधाई दी जा रही थी। पूरी खबर पढ़िए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version