Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी के 48 केन्द्रों पर NEET-UG का परीक्षा आज: तीन स्तरीय...

वाराणसी के 48 केन्द्रों पर NEET-UG का परीक्षा आज: तीन स्तरीय चेकिंग की होगी व्यवस्था,एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य – Varanasi News


मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट-UG 2025 आज, रविवार को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 24 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए ग

.

2 घंटे पहले पहुंचना है परीक्षा केंद्र

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व, यानी दोपहर 11:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने निजी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने से परहेज किया है। जिले में परीक्षा का समन्वयक केंद्रीय विद्यालय को नियुक्त किया गया है, जबकि परीक्षा केंद्र बीएचयू, केंद्रीय विद्यालय परिसर तथा अन्य सरकारी व अनुदानित कॉलेजों में बनाए गए हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

एमबीबीएस, बीडीएस और बीएएमएस जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनटीए की ओर से पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही एसटीएफ और एलआईयू की निगरानी भी रहेगी।

एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र अनिवार्य

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना अनिवार्य है। मान्य पहचान पत्रों में पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं।

ड्रेस कोड सख्ती से लागू

परीक्षा के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड लागू किया है। परीक्षार्थियों को फेस मास्क, पारदर्शी बोतल और सैनिटाइज़र लाने की अनुमति दी गई है। हालांकि, फेस मास्क एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्र पर दिया जाएगा। छात्राओं को ज्वेलरी और धातु से बनी वस्तुएं पहनकर आने की अनुमति नहीं है। छात्रों को हाफ शर्ट पहनने और चप्पल या सैंडल में आने का निर्देश दिया गया है। जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version