नगर निगम की टीम ने मौके पर वसूला लाइसेंस फीस
गृहकर, जलकर के साथ ही नगर निगम अब लाइसेंस फीस की वसूली में जुटा है। नगर निगम क्षेत्र में आने वाली शराब की 13 दुकानों, बार को लाइसेंस फीस जमा नहीं करने पर सील कर दिया गया।
.
वित्तीय वर्ष 2024 -25 समाप्त होने में 10 दिन शेष है। सभी सरकारी महकमे राजस्व वसूली के टारगेट को पूरा करने में लगे हैं।नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय क्षेत्र स्थित शराब की दुकानों, बार वित्तीय वर्ष 2024 -25 का लाइसेंस फीस जिन लोगों ने जमा नहीं किया था, वसूली के लिए उप नगर आयुक्त मनोज सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 08 लाख 45 हजार रुपए वसूले गए।
सील की गई दुकानें, बार
अंग्रेजी शराब परेड कोठी
बीयर शॉप-परेड कोठी
अंग्रेजी शराब घौसाबाद
बीयर शॉप-मकबूल आलम रोड
मॉडल शॉप-पाण्डेयपुर
देशी शराब-वरुणापुल
देशी शराब-वरुणापुल
अंग्रेजी शराब-वरुणापुल
बीयर शॉप-भवानीपुर लमहीं
बीयर शॉप-शुद्धिपुर
बीयर शॉप-राजाबाजार
होटल इण्डिया-बार
होटल इण्डिया