Homeगुजरातशराब पार्टी करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई: नर्मद यूनिवर्सिटी ने...

शराब पार्टी करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई: नर्मद यूनिवर्सिटी ने छात्रो की हॉस्टल सदस्यता की रद्द,परीक्षा देने पर भी रोक लगाई – Gujarat News


सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (वीएनएसजीयू) के स्वामी विवेकानंद बॉयज हॉस्टल में 31 दिसंबर की रात हुई शराब पार्टी के मामले में यूनिवर्सिटी ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी छात्रों की हॉस्टल सदस्यता रद्द कर डिपॉजिट भी जब्त कर लिया गया है। साथ

.

स्टूडेंट्स हॉस्टल के रूम में शराब और चिकन पार्टी कर रहे थे।

ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपी वीएनएसजीयू के रजिस्ट्रार डॉ. आरसी गढ़वी ने बताया कि ऑडियो क्लिप को जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। शराब पार्टी में शामिल सभी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रों को तत्काल प्रभाव से आगामी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है। हॉस्टल की सदस्यता रद्द कर जमानत राशि जब्त कर ली गई है।

बैग में छिपाकर रखी गई थी शराब।

एक छात्र पकड़ा गया, पांच भाग निकले थे छात्रों की पहचान को सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। हॉस्टल वार्डन डॉ. भरत ठाकोर और सुरक्षा अधिकारी मेहुल मोदी को नोटिस दिया गया है। बता दें कि रजिस्ट्रार ने कुलपति डॉ. किशोर सिंह चावड़ा के नेतृत्व में छापा मारा था। इसमें एक छात्र पकड़ा गया, जबकि 5 भाग गए थे।

रूम से ई सिगार भी जब्त की गई थी।

सुरक्षा मजबूत करने की तैयारी हॉस्टल में 1200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले 50 एडवांस ईआर वाले नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। प्रवेश-निकास द्वार पर फेस रीडिंग कैमरे लगेंगे। दूसरी तरफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं वीसी के चैंबर में हंगामा किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के सदस्य मनोज जैन कहा कि कार्रवाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version