Homeबिहारशराब माफियाओं ने ग्रामीणों पर किया हमला, दो लोग घायल: शराब...

शराब माफियाओं ने ग्रामीणों पर किया हमला, दो लोग घायल: शराब कारोबारी पिता-पुत्र को लोगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Begusarai News


बेगूसराय में अवैध शराब बनाने और बेचने से मना करने पर शराब माफियाओं ने गांव वालों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें निगम पार्षद के बेटे सहित दो लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने शराब कारोबारी पिता-पुत्र को एक घर में बंद कर बंधक बना लिया। बव

.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोप पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार।

ईंट-पत्थर से किया हमला

नगर निगम पार्षद सुरेश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को गांव में पंचायत बैठाई गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि हर टोले में जाकर अवैध शराब बनाने और कारोबार करने वालों को समझाया जाएगा कि वह इस काम को बंद कर लें। इसी निर्णय के को लेकर आज 40-50 ग्रामीण पार्षद सुरेश यादव के नेतृत्व में घूमकर लोगों को समझा रहे थे। शराब का धंधा छोड़ने की अपील की जा रही थी। इसी दौरान नगर पार्षद और ग्रामीणों की टीम कमरुद्दीनपुर पुवारी टोला पहुंची तो वहां शराब माफिया टिमल निषाद और उसका बेटा शिवा निषाद ने ईंट-पत्थर से ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

इस हमले में नगर निगम पार्षद का बेटा और कई ग्रामीण चोटिल हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बंधक बने पिता-पुत्र को भीड़ से बचाकर गिरफ्तार करते हुए थाना ले गई है।

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

इस संबंध में नगर निगम पार्षद सुरेश यादव और स्थानीय निवासी शिक्षक राम प्रवेश कुमार ने बताया कि कमरुद्दीनपुर गांव में चोरी छुपे अवैध शराब बनाई जाती है और बेची जाती है। इसी को बंद करने के लिए आज गांव वाले हर टोला में जाकर लोगों को समझाने-बुझाने का काम कर रहे थे। लोगों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि शराब माफिया पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, मिलीभगत रहती है। इसके कारण कारोबार बढ़ रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version