Homeराज्य-शहरशहडोल में पशु तस्करी करते एक वाहन जब्त: देवलोंद पुलिस ने...

शहडोल में पशु तस्करी करते एक वाहन जब्त: देवलोंद पुलिस ने घेराबंदी कर 11 मवेशियों को छुड़ाया – Shahdol News



शहडोल जिले की देवलोंद थाना पुलिस ने पशु तस्करी करते हुए एक वाहन को जब्त किया है। उसमें कुल 11 मवेशी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक से मवेशी परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे। जिस पर उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने वैधानि

.

देवलोंद पुलिस के मुताबिक, बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में मवेशियों की तस्करी थाना क्षेत्र से होने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चंदोला फॉरेस्ट बैरियर के पास पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 12 सीटी 8733 को रोका। जिसमें 6 भैंस और 5 भैंसा को निर्दयता से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया गया।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम आसीम खान (32) पिता रहमत खान और सहयोगी का नाम गुलाम रजा (26) पिता रज्जाक खान दोनों निवासी ग्राम छवारी थाना मझौली जिला सीधी का होना बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया गया। मौके से वाहन और मवेशियों समेत कुल 10 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवलोंद, प्रधान आरक्षक सुनीत मिश्रा, आरक्षक विनोद तिवारी, अभिषेक तिवारी, सौरभ मिश्रा और ओमप्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version