मुठभेड़ के दौरान फोर्स के साथ डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह।
कानपुर चकेरी थाने की पुलिस ने गुरुवार रात को मुठभेड़ में शातिर लुटेरे अमन कटियार उर्फ अमन सिंह के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। अमन शातिर लुटेरा और अपराधी है। फरार चल रहे अमन की तलाश में पुलिस लगी हुई थी, अमन की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो
.
मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर गैंग बनाकर करता था लूटपाट
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मंगला विहार निवासी अमन सिंह उर्फ अमन कटियार शातिर अपराधी है। लूट के मामले में शातिर अमन फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी। गुरुवार रात काे टीम ने सूचना के आधार पर सनिगवां के अलखनंदा रोड पर रेलवे अंडरपास के पास घेरेबंदी कर बाइक सवार अमन कटियार और उसके साथी को घेर लिया। खुद को घिरते देख अमन ने सीधे पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इसके बाद चकेरी पुलिस ने जवाबी फायरिंग में अमन के दाएं पैर में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया। जबकि उसका साथी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्टल, कारतूस समेत बाइक बरामद की हैे। पुलिस ने आरोपित को प्राथमिक उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा।
मौके से बरामद तमंचा।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपित अमन कटियार ने वर्ष 2024 में काजीखेड़ा में अपने साथी सफीपुर निवासी बुग्गा समेत अन्य साथी युवक रोहित गौतम को मारापीटा था और उस पर फायर झोंक दिया था। जिसमें रोहित के हाथ की एक उंगली उड़ गई थी। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ नौबस्ता, जाजमऊ, चकेरी समेत अन्य थानों में लूट, हत्या के प्रयास, बमबाजी करने समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। अब शुक्रवार को शातिर अमन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
मुठभेड़ के बाद अस्पताल में एडमिट शातिर अपराधी अमन सिंह उर्फ अमन कटियार।
लूटेरों के गैंग का सरगना है अमन
पुलिस की जांच में सामने आया कि अमन लुटेरों के गैंग का सरगना है। उसके साथी अंकित तुत्तल, विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी समेत अन्य अपराधी जेल में हैं। पुलिस ने विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। वहीं अंकित तुत्तल लाल बंगला में बमबाजी व फायरिंग करवाने वाला मुख्य आरोपित है। डीसीपी ने बताया कि आरोपित के भागे हुए साथी की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।