Homeछत्तीसगढशिक्षक पात्रता की D.El.Ed परीक्षा में नकल...VIDEO: धमतरी में एग्जाम प्रभारी...

शिक्षक पात्रता की D.El.Ed परीक्षा में नकल…VIDEO: धमतरी में एग्जाम प्रभारी ने परीक्षार्थियों से 1500-1500 रुपए लिए; फिर किताब-मोबाइल से करवाई चीटिंग – Chhattisgarh News


धमतरी जिले के नगरी में सामूहिक नकल कराने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में डीएलएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम में खुलेआम नकल कराने का वीडियो सामने आया है। परीक्षा प्रभारी ने बाकायदा परीक्षार्थियों से 1500-1500 रुपए लिए और उन्हें नकल करने की अनुमति दे दी।

.

वीडियो के मुताबिक, प्रभारी ने परीक्षार्थियों को नकल के लिए मोबाइल और किताब उपलब्ध कराई जिससे वे नकल करते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने जांच के बाद परीक्षा को निरस्त करने की सिफारिश की है।

डीएलएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम में नकल सामाग्री मिलने के बाद परीक्षार्थी पेपर लिखने लगे।

ये है पूरा मामला

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान नगरी के युवा शिक्षक बनने के लिए डीएलएड का कोर्स कर रहे थे। 23 मार्च 2025 को धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा हुई। इसमें 50 परीक्षार्थी शामिल हुए।

डीएलएड के द्वितीय वर्ष का प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। बताया जा रहा है कि, परीक्षा केंद्र में प्राचार्य की ड्यूटी भी थी, लेकिन प्राचार्य छुट्टी पर थे। इस दौरान परीक्षा प्रभारी ने पैसे लेकर नकल कराया।

धमतरी के नगरी में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान

दोषी पर होगी कार्रवाई – जिला शिक्षा अधिकारी

यह परीक्षा शिक्षक बनने की आवश्यक योग्यता के लिए होती है। इस मामले में कई सरकारी शिक्षकों के शामिल होने की बात भी सामने आई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

DEO टी आर जगदल्ले ने बताया कि, इस दिन जो भी प्राचार्य इंचार्ज में रहे हैं उनसे अपर कलेक्टर ने जानकारी मांगी है। इसे अपर कलेक्टर के द्वारा संज्ञान में लिया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

सामूहिक नकल के मामले को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गंभीरता से लिया। कलेक्टर ने इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रीता यादव को जांच के निर्देश दिए हैं। वीडियो सामने आने पर मंगलवार को एडीएम ने प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ को तलब किया।

पूरे स्टाफ से बयान लिए गए हैं। कलेक्टर ने एडीएम की रिपोर्ट के आधार पर 23 मार्च की इस परीक्षा को निरस्त करने की सिफारिश पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को की है।

जांच के बाद परीक्षा होगी रद्द

एडीएम ने जांच के लिए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को केस भेजने की भी बात कही है। जांच के बाद अगर परीक्षा रद्द होती है तो नई तारीखों की घोषणा पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय की ओर से की जाएगी।

…………………………..

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…

आखिर क्यों गई 3 हजार B.Ed. शिक्षकों की नौकरी:सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा-केंद्र ने संविधान के खिलाफ काम किया; समझिए इस रिपोर्ट में

छत्तीसगढ़ के 2,897 शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने नौकरी से निकाल दिया। लगभग 12 से 16 महीने इनकी नौकरी को बीत चुके थे। अब ये सभी समायोजन (एडजस्टमेंट) यानी नौकरी के बदले नौकरी की मांग लेकर पिछले एक महीने से प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version