Homeराज्य-शहरशिक्षा सत्र 1 अप्रैल से, गूगल शीट पर दर्ज होगी जानकारी -...

शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से, गूगल शीट पर दर्ज होगी जानकारी – Sehore News


सीहोर | नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों में तैयारी शुरू करा दी है। 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनेगा और इससे पूर्व 31 मार्च तक स्कूलों में प्रवेश देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

.

नई व्यवस्था के तहत ये भी तय किया कि प्रतिदिन जितने बच्चों को एडमिशन देंगे, उसकी रोज की रिपोर्ट गूगल शीट पर दर्ज कर डीईओ कार्यालय भेजी जाएगी। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जेडी, डीईओ, एडीपीसी के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं कि 9वीं 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही इन विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश तत्काल देना शुरू कर दिया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्राचार्य को 9वीं व 11वीं के परीक्षाफल के आधार पर विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को निर्देशित दिए गए हैं।

10वीं व 12वीं बोर्ड का मूल्यांकन शुरू माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू कर दिया है। जिला स्तरीय उत्कृष्ट उमावि में मूल्यांकन चल रहा है। रविवार को मूल्यांकनकर्ताओं को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद 21 मार्च से दूसरे चरण का मूल्यांकन चलेगा। हालांकि जिसमें मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी। अभी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगे शिक्षक दोपहर बाद ही मूल्यांकन के लिए पहुंच पा रहे हैं। जिले में मूल्यांकन के लिए कुल 450 शिक्षकों की सूची माशिमं ने भेजी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version