शिवपुरी के कोलारस में एनएच-46 पर एक तेंदुए की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई। घटना बुधवार रात पड़ौरा गांव के पास हुई। सुबह राहगीरों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा और वन विभाग को सूचना दी।
.
वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में कई घंटे लग गए। इस बीच कई वाहन तेंदुए के शव पर से गुजरते रहे। इससे शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डिप्टी रेंजर रुक्मणी भगत शव की खराब स्थिति के कारण ये भी नहीं बता पाईं कि तेंदुआ नर था या मादा।
वन विभाग की देरी से ग्रामीण नाराज वन विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की देरी पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि अगर वन विभाग की टीम समय पर पहुंचती तो तेंदुए के शव को इतना नुकसान नहीं होता।